( बुद्धि-विरोधी बाबाओं से सावधान रहना और काम करना सभी जागरूक मनुष्य का कर्त्तव्य है। )

शुक्रवार, 8 मई 2009

दर्शन क्या है !

दोस्तों !
आप सोचते हैं ?
क्या सोचते है ?
क्यों सोचते हैं?
बिना सोचे काम न चलेगा ?
आप सोचते कैसे हैं- क्या इस पर कभी गौर किया है ?
आप हैं- इस बात की कोई गारंटी है आपके पास ?
आप अपने बारे में क्या जानते हैं?
नहीं, कोई जल्दी नहीं है ठीक से सोच समझकर फिर इसका जबाव दें ।
आज का सवाल -
आप अपने विषय में बस एक सूचना दें जिसमे आप के आलावा कोई और , मैं दुहराता हूँ -कोई भी दूसरा किसी भी रूप में सम्मिलित न हो।

मुझे आपके जबाव का इंतजार रहेगा ।
आपका शुभचिंतक
रवीन्द्र दास

6 टिप्‍पणियां:

Urmi ने कहा…

पहले तो मैं आपका तहे दिल से शुक्रियादा करना चाहती हूँ की आपको मेरी शायरी पसंद आई!
बहुत खूब लिखा है आपने !

रवीन्द्र दास ने कहा…

dhanyvad urmi ji.

कडुवासच ने कहा…

... क्यों परीक्षा ले रहे हो रवीन्द्र जी !!!!!

रवीन्द्र दास ने कहा…

pariksha se n ghabrayen, parikshak bhi aap khud honge, mitr Uday ji.

इस्लामिक वेबदुनिया ने कहा…

मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर की बनाई एक अनूठी कृति

रवीन्द्र दास ने कहा…

bina kisi dusre ko shamil kiye zabav nahin soojha n! main janta tha, aisa hi hona tha, webduniya ke bhai saab.
khuda se khudi adhik takat deti hao huzoor, shukriya.